प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन में बीते 75 साल के ऐतिहासिक लम्हों का जिक्र किया. उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के उस भाषण का जिक्र किया, जो उन्होंने आजादी के बाद दिया था. पीएम मोदी ने कहा कि इसी संसद भवन में जवाहरलाल नेहरू ने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से भारत की आजादी को चिह्नित करते हुए अपना मशहूर ‘स्ट्रोक ऑफ मिडनाइट’ भाषण दिया था. पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन को छोड़ने को एक भावुक करने वाला पल बताया. बता दें कि मंगलवार से संसद की कार्रवाई नए बने सदन में होगी.
पुरानी यादों का जिक्रपीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान पुराने संसद भवन के निर्माण से जुड़ी बातों को भी याद किया. उन्होंने कहा कि भले ही इस परिसर का निर्माण विदेशी शासकों ने कराया था. लेकिन इसको बनाने में लगने वाली कड़ी मेहनत और पैसा हमारे ही देश के लोगों का था. इस मौके पर पीएम मोदी ने चंद्रयान 3 की सफल लांचिंग और जी20 सम्मेलन के सफल आयोजन की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि जी20 का सफल आयोजन किसी व्यक्ति या पार्टी की नहीं, बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों की सफलता है. उन्होंने कहा कि यह भारत की ताकत थी, जिसने जी20 घोषणापत्र में आम सहमति बनाई थी, जिसमें चल रहे रूस-यूक्रेन संकट पर पैराग्राफ शामिल थे.