रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले दिनों 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था. जिसके बाद से ही 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. गुरुवार सुबह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सच्चाई बताई है. आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि केंद्रीय बैंक 500 रुपये के नोट वापस लेने और 1000 रुपये के नोट को फिर से जारी करने कोई प्लान नहीं बना है. उन्होंने लोगों से इस तरह की अटकलों से बचने की सलाह दी है.
प्रेस को संबोधित करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि 1. 8 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट RBI के ऐलान के बाद वापस आए हैं. 31 मार्च 2023 तक जितने 2000 रुपये के नोट प्रचलन में थे यह उसका आधा है. बता दें, 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज और जमा कराने के लिए लोगों के पास 30 सितंबर को समय है.
गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐलान किया है कि रेपो-रेट में कोई बदलाव इस बार नहीं किया जा रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुमान के मुताबिक चालू वित्त वर्श की जून तिमाही में विकास दर 8 प्रतिशत रह सकती है. वहीं, इसके बाद विकास दर सुस्ती देखने को मिल सकती है. बता दें, आरबीआई गवर्नर बताया है कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर ग्रोथ रेट 6. 5 फीसदी रहने का अनुमान है.