नहीं रहीं यश चोपड़ा की पत्नी पामेला, 85 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस


फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड के दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं. पामेला मशहूर गायिका थीं और अपने पति यश चोपड़ा की कई फिल्मों में उन्होंने संगीत दिया. बता दें कि पामेला आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा की मां थीं.  

पामेला चोपड़ा के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. फिलहाल प्राप्त जानकारी के मुताबिक पामेला चोपड़ा का निधन आज सवेरे हुआ है. पामेला अभिनेत्री रानी मुखर्जी की सास थीं. अपने पति यश चोपड़ा के निधन के करीब 11 वर्ष बाद पामेला भी इस दुनिया को अलविदा कह गईं.  

85 वर्षीय पामेला चोपड़ा आखिरी बार यशराज की डॉक्यूमेंट्री सीरीज ´द रोमांटिक्स´ में नजर आई थीं. इस सीरीज में उन्होंने अपने पति यश चोपड़ा की यात्रा और यशराज फिल्म्स (YRF) पर बात की थीं. टॉपलेस फोटोशूट से लेकर ड्रग्स की तस्करी तक, फिल्मों के साथ विवादों में भी रहीं ममता कुलकर्णी

पामेला चोपड़ा एक मशहूर सिंगर, फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर थीं. पामेला चोपड़ा ने ´कभी कभी´, ´दूसरा आदमी´, ´त्रिशूल´, ´चांदनी´, ´लम्हे´, ´डर´, ´सिलसिला´, ´काला पत्थर´, ´दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे´ और ´मुझसे दोस्ती करोगे´ समेत पति यश चोपड़ा की कई फिल्मों में गाने गाए.

पामेला चोपड़ा ने यशराज बैनर की कई फिल्मों के म्यूजिक में अहम योगदान दिया. वह कई फिल्मों में ड्रेस डिजाइनर के तौर पर भी शामिल रहीं. फिलहाल पामेला चोपड़ा के निधन की वजह के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Web Title : YASH CHOPRAS WIFE PAMELA PASSES AWAY AT 85

Post Tags: