114 स्कूलों से छिन सकता है मध्य विद्यालय का दर्जा

धनबाद : जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिले के 114 विद्यालयों से मध्य विद्यालय का दर्जा छीना जा सकता है. डीएसई बांके बिहारी सिंह ने बताया कि जिले में 237 मध्य विद्यालय और 350 उत्क्रमित मध्य विद्यालय संचालित है. इनमें 114 मध्य विद्यालय ऐसे हैं जिनमें छात्र संख्या डबल डिजिट में है यानी 100 से कम है.

ऐसे में इन विद्यालयों का मध्य विद्यालय का दर्जा समाप्त कर दिया जाएगा. हालांकि विद्यालय को संचालित किया जाएगा.इसके साथ ही 350 उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में से वैसे विद्यालय जिनमें नामांकित छात्र संख्या 300 या इससे आस-पास है, उन्हें मध्य विद्यालय का दर्जा दिया जाएगा. डीएसई ने बताया कि वे इस दिशा में काम शुरू कर चुके हैं.जल्द होने वाली प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

Web Title : 114 SCHOOLS COULD LOSE MIDDLE SCHOOL STATUS