विभावि सीनेट की 13वीं बैठक संपन्न

धनबाद : विनोबाभावे विश्वविद्यालय सीनेट की 14वीं बैठक वीसी डॉ गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण हुई. शुरूआत कुलगीत के गायन से हुआ. वित्त समिति, भवन समिति, विद्वत परिषद, सिंडिकेट, संबंधन समिति सहित अन्य समितियों से अनुमोदन के लिए आए सभी प्रस्तावों को सीनेट सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया.

प्रस्तावों बिना किसी बहस या संशोधन के पारित कर दिया. सदस्यों को प्रस्तावों की प्रति बैठक से ठीक पहले उपलब्ध कराया था. इसको लेकर सदस्यों ने हलका विरोध दर्ज किया. सदस्य सुबोध सिंह शिवगीत ने कहा कि 400 पेज के
प्रस्ताव को कोई सदस्य 40 मिनट में नहीं पढ़ सकता.

40 मिनट में पढ़कर अनुमोदित करना तर्कसंगत नहीं है. पूर्व वीसी डॉ केके नाग ने कहा कि प्रस्तावों को बैठक से 35 दिन पूर्व उपलब्ध कराने का प्रावधान है. विश्वविद्यालय न्यूनतम 10 दिन पहले प्रस्तावों को उपलब्ध कराए. वीसी ने इस मामले में गलती स्वीकार करते हुए अनुरोध किया कि किसी प्रस्ताव पर आपत्ति हो तो 10 दिनों के भीतर विरोध दर्ज करें, विरोध को कार्रवाई में शामिल कर लिया जाएगा.

11:30 बजे से शुरू हुई बैठक शाम छह बजे तक चली. प्रोवीसी डॉ एमपी सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ. सीनेट की बैठक में वीसी गुरदीप सिंह ने एक घंटों 25 मिनट भाषण दिया. पावर प्वाइंट के जरिए
उन्होंने पिछले सीनेट के बाद से अब तक कार्यों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी सदस्यों को दी.

उन्होंने कहा कि परीक्षा, मूल्यांकन से कक्षाएं प्रभावित होती हैं. 100 करोड़ की लागत से 10 मंजिला बहुउद्देशीय भवन बनाने की योजना तैयार की जा रही है. इसमें एक साथ परीक्षा बैठक और अन्य गतिविधियां संचालित हो सकेगा. वीसी
ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कम समय में दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति का आगमन सुनिश्चित किया गया. इसमें 5235 उपाधियां एक दिन में वितरित की गई.


विभावि कर्मियों विद्यार्थियों का बीमा होगा

प्रोवीसीडॉ एमपी सिन्हा ने सदस्यों के स्तर पर खड़ा किए सवाल पर कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी और विद्यार्थियों का समूह बीमा कराए जाने पर विचार किया जा रहा है. बीमा कंपनियों से बात की जा रही है. हम यह
सुनिश्चित करना चाहते हैं कि विश्वविद्यालय परिसर में कार्यरत कर्मी और विद्यार्थी बीमित हों.

 

 

Web Title : 13TH MEETING OF SENATE VINOBA BHAVE UNIVERSITY