36 महीनो से बकाया वेतन के लिए आन्दोलन के मूड में माडाकर्मी

केंदुआ : माडा के सभी अंचलों के कर्मचारियों ने शनिवार को पदोन्नति, भविष्य निधि और अपने बकाए वेतन को लेकर एटक के नेतृत्व में कर्मचारियों की सभा कुसुंडा माडा कार्यालय परिसर में जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई.

इसमें एटक के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विनोद मिश्र मुख्य रूप से उपस्थित थे. एटक नेता विनोद मिश्र ने कहा कि माडाकर्मियों को अपने हक और अधिकार के लिए एकजुट होना होगा. उसके बाद प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. मिश्र ने कहा कि बकाया पैसा मिलने के इंतजार में कार्यरत और इलाजरत कर्मचारियों की मृत्यु तक हो जा रही है. इसके बाद भी कोई कार्रवाई या सुनवाई हो रही है.

सभा में सर्वसम्मति से माडाकर्मियों ने 9 फरवरी को माडा के जिला कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया.

माडा प्रबंधन और अधिकारियों की मनमानी के कारण 36 महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है. काफी दिनों से भविष्यनिधि जमा नहीं की जा रही है. चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को पदोन्नति नहीं दी गई है. माडा के रिटायर कर्मचारियों को पेंशन के अलावे उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस कारण मजदुर आन्दोलन करने लप मजबूर है

Web Title : 36 MONTHS SALARY ARREARS IN THE MOOD FOR MOVEMENT MADAKRMI