33 माह का बकाया वेतन के लिए माडा कर्मियों का प्रदर्शन

धनबाद : माडा कर्मचारियों का सब्र एक बार फिर से जवाब दे गया है. पिछले तीन साल से बकाया वेतन भुगतान सहित अन्य कुल 12 सूत्री मांगो को लेकर माडा कर्मियों ने स्वास्थ्य सफाई एवं जलापूर्ति कामगार यूनियन के बैनर तले माडा कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन के साथ प्रबंधन विरोधी नारे लगाये.

प्रदर्शन की अगवाई करते हुए एक्टु नेता विनोद मिश्रा ने बताया कि कर्मियों का 33 माह का वेतन बकाया है. कानुन को ताक पर रखकर प्रबंधन मजदूरों के साथ भेदभाव करने के साथ सातवां वेतन आयोग के सिफारिशों को लागू नही कर रहा.पीएफ एवं ग्रेचूएटी कानुन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं प्रबंधन केवल अवैध उगाही करने में लगा है.

उन्होने कहा कि बाजार फीस के मद में एक बड़ी राशि प्रबंधन के पास होने के बाद भी वेतन भुगतान के मामले में प्रबंधन पैसा नही होने का रोना रो रही है. उन्होने कहा कि आने वाले समय में पूर्णतः जलापूर्ति ठप्प की जायेगी जिसकी पुरी जवाबदेही प्रबंधन की  होगी

Web Title : MADA PERSONNEL TO PERFORM 33 MONTHS OF SALARY ARREARS