डाक्टर की बेकाबू कार ने चार को रौंदा, तीन की हालत गंभीर

धनबाद : पुलिस लाइन में गुरूवार को डाक्टर की बेकाबू कार ने चार लोगों को रौंद डाला. रौंदे गए लोगों में एक महिला भी शामिल हैं.

घटना दिन के डेढ़ बजे की है. कार डाक्टर खुद चला रहे थे, उन्हें भी गंभीर चोट लगी है.

डॉक्टर का नाम आरएन राय बताया गया है. वे हाल ही में धनबाद सदर अस्पताल से होम्योपैथी विभाग के एचओडी के पद से रिटायर हुए थे.

घटना के वक्त वे पुलिस लाइन स्थित अपने क्लिनिक से निकलकर सेंट्रो कार से घर जा रहे थे.

उसी समय उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर फांद गई और विपरित दिशा से आ रही एक स्कूटर जिसपर दो लोग सवार थे, एक ठेला व एक बाइक चालक को टक्कर मारते हुए दीवार से जाकर टकरा गई.

हादसा के बाद गुस्साए लोगों ने घायल डॉक्टर को पीट डाला.

किसी तरह वे जान बचाकर एक दुकान में भागे और खुद को बंद कर लिया.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

गुस्सायी भीड़ ने दुर्घटना ग्रस्त कार को भी जलाने का प्रयास किया.

Web Title : 4 INJURED BY DOCTOR CAR