दूषित पानी को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

धनबाद : बलियापुर प्रखंड के घड़बड़ गांव में पीने के पानी में अत्यधिक फ्लोराइड रहने से हड्डी रोग से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. ग्

रामीणों द्वारा इससे निजात दिलाने की लगातार गुहार लगाये जाने के बावजूद जिला प्रशासन ने अब तक कोई ठोस पहल नहीं की है.

जिला प्रशासन की इस उदासीन रवैये के खिलाफ झारखंड बांगला भाषा उन्नयन समिति की अगुवाई में गुरूवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया.

इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

धरनार्थियों को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर ने इस मामले में जिला प्रशासन को जमकर कोसा.

उन्होंने कहा कि 25 जून को बीडीओ से वार्ता के दौरान पंद्रह दिनों में टैंकर से पेयजल की आपूर्ति करने और गांव में हेल्थ कैंप लगाने का आश्वासन मिला था लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हुआ.

जिला प्रशासन इस मामले में गंभीर नही हुआ तो अगले चरण में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा.

वक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार आम जनता को शुद्ध पानी नहीं मुहैया नहीं कराये जाने की स्थिति में मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की

Web Title : DHARNA FOR POLLUTED WATER BY BALLIAPUR VILLAGERS