प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन महाराज का धनबाद शुभागमन

धनबाद : राधे-राधे भजन से पूरे देश में चर्चित होने वाले प्रख्यात कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन जी महराज का शुभागमन धनबाद के गोविंदपुर में हो चुका है.

धनबाद स्टेशन पर ट्रेने से उतरते ही उनके अनुनायियों ने जोरदार स्वागत किया.

वे गोविंदपुर में शुक्रवार से तीन दिनों तक श्री कृष्ण कथा बांचेंगे.

कथा का आयोजन श्री श्याम भक्त मंडल धनबाद ने किया है. यह जानकारी आयोजन समिति के कृष्णा अग्रवाल ने दी.

Web Title : FAMOS STORY TELLER DEVKI NANDAN MAHRAJ ARRIVED AT DHANBAD