टाटा मैजिक के साथ गिरफ्तार 4 लोग क्या वाकई मुजरिम हैं?

धनबाद : कोई यकीनन नहीं कह सकता कि पुलिस ने एक टाटा मैजिक के साथ जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है वे वाकई मुजरिम हैं.

धनबाद थाना के भिस्ती पाड़ा क्षेत्र में लकड़ी गोदाम से चार लोगों को पुलिस ने चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा.

दिन के उजाले में चारो से एक टाटा मैजिक से आए थे. पुलिस इनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है.

बताया गया है कि सभी रेलवे ठेकेदार पुणित बनर्जी के गोदाम से लकड़ी , लोहा आदि चोरी का प्रयास कर रहे थे.

तभी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुनित के पार्टनर प्रमोद ने बताया कि गोदाम में लकड़ी के साथ बड़े पैमाने पर लोहे का पाईप पड़ा था.

इधर गिरफ्त में आया ऑटो चालक खुद को निर्दोष बता रहा है.

अन्य लोग खुद को दैनिक मजदूरी पर ठेकेदार का काम करनेवाले बता रहे हैं.

पुलिस सभी लोगों को थाने ले आयी है. ऑटो भी जब्त कर थाने में लगा दिया गया है.

पुलिस आपसी कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है.

मामले में ठीकेदारों की आपसी प्रतिस्पर्धा में खेल की बू आ रही है. कुछ सेटिंग का मामला है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Web Title : 4 MAN ARREST WITH TATA MAGIC