कनकनी में निषेधाज्ञा लागू

धनबाद : प्रशासन ने कनकनी पैच ए में आउटसोर्सिंग कर रही डेको कंपनी का काम ठप करने को अनुचित मानते हुए आसपास के इलाके में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है.

एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव में यह आदेश गुरुवार को निकाला. आदेश में वर्णित है कि कुछ लोग कंपनी से अनुचित ढंग से नियोजन की मांग कर कंपनी का काम बाधित कर रहे हैं.

प्रशासन ने यहां आंदोलन कर रहे लोगों से सख्ती से निबटने का मन बनाया है. लोयाबाद थाने को भी विशेष हिदायत दी गयी है.

Web Title : SDO ORDERED 144 AT DECO OUTSOURCING AREA