विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में डीजल चोरी को लेकर संघर्ष

धनबाद : विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में डीजल चोरी को लेकर दो गुटों के बीच जमकर संघर्ष में शुक्रवार को जमकर गोलियां तड़तडायी.

इसमें एक युवक के घायल होने की सूचना है. मामले की झरिया पुलिस जांच कर रही है.

हालांकि घटनास्थल पर पहले धनसार पुलिस पहुंची और एक बाइक जब्त कर झरिया पुलिस को सौंपा.

बताते हैं कि धनसार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही खाली खोखे हटा दिए.

उसके बाद पुलिस ने गोली चलने से इंनकार किया.

कुछ दिन पहले इसी डीजल चोरी को लेकर बमबाजी की घटना हुई है.

मामले में धनसार पुलिस की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है.

Web Title : FIGHT FOR DISEL THEFT AT VISHWAKARMA PROJECT