असंगठित मजदूरों ने ट्रांसपोर्टिंग कार्य किया बाधित

धनबाद : कुसुंडा क्षेत्र की विश्वकर्मा परियोजना में मासस जमसं कुंती गुट के बैनर असंगठित मजदूरों द्वारा किया जा रहा आंदोलन मंगलवार से और तेज हो गया है. प्रबंधन द्वारा कोई पहल नहीं होने पर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के साथ नारेबाजी भी की गयी. असंगठित मजदूरों ने बीएनआर साइडिंग को होने वाली ट्रांसपोर्टिंग के साथ-साथ डिस्पैच को भी ठप कर दिया है सुरक्षा को देखते हुए प्रदर्शन स्थल पर झरिया पुलिस भी पहुंची.

मजदूरों से शांतिपूर्वक आंदोलन करने तथा मामले को लेकर जिला प्रशासन से भी वार्ता करने की बात कही. आंदोलन करने वालों में जमसं कुंती गुट की ओर से हरि किस्कू, राजेश मरांडी, वोट चौहान, हाकीम अंसारी, शमीम अंसारी, मासस की ओर से धीरेन मुखर्जी, देवा साव, धर्मा बाउरी, सुमनकुमारी, आजादी चौहान, भागीरथ मुर्मू, महेन्द्र भुइंया, राजू चौहान आदि शामिल थे.

Web Title : TRANSPORTING FUNCTION INTERRUPTED BY UNORGANIZED WORKERS