जिला प्रशासन ने नामांकन की तैयारी पूरी की

धनबाद : 19 तारीख से धनबाद के सभी 6 विधान सभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.

नामांकन प्रक्रिया शांति पूर्वक​ कराने के लिए पांच जगहों पर नाकाबंदी की जा रही है.

कोर्ट रोड के दोनों तरफ, एसडीओ कैम्पस में तीन जगहों, आरओ कार्यालय के बाहर बैरियर लगा दिया गया है.

बैरियर में  प्रत्याशी के अलावे पांच और लोगों को जाने की अनुमति मिलेगी.

एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करना है.

आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों पर नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

कोई भी प्रत्याशी आरओ कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर तीन वाहनों के साथ आ सकेंगे.

नामांकन पत्र दाखिल करने के जगह की मीडिया कवरेज पर पाबंदी रहेगी.

मीडियाकर्मी आरओ कार्यालय के भीतर की विडियो ग्राफी तथा फोटोग्राफी नही कर सकेंगे.

Web Title : THE DISTRICT ADMINISTRATION OF THE PREPARATION OF NOMINATION