ईवीएम सेल का गठन

धनबाद : ईवीएम सेल का गठन पॉलिटेक्निक भवन के समीप किया गया है.

सभी इवीएम मशीनों की जांच पडताल कर प्रत्ये​क विधानसभा क्षेत्र के लिए बने अलग—अलग सेल में रखा जा रहा है.

सेल के पदाधिकारी मनीष ने बताया कि ईवीएम की जांच कई चरणों में होनी है. चुनाव के एक दिन पूर्व इवीएम बूथों में भेजा जाएगा.

प्रथम चरण मे रिव्यू का काम चल रहा है. 30 नवम्बर तक रिव्यू का कार्य किया जाएगा.

प्रत्येक विधान सभा के लिए 10 प्रतिशत ईवीएम सेल में रिजर्व रखा जाता है, ताकि किसी भी बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उसे बदला जा सके.

Web Title : EVM CELL FORMED