मास्टर प्रशिक्षक को दिया गया प्रशिक्षण

धनबाद : 21 से 25 नवम्बर तक जिला स्कूल व राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित मतदानकर्मियों केा प्रशिक्षण देने के लिए राष्टीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय में मास्टर प्रशिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया.

मास्टर प्रशिक्षक 21—25 नवम्बर तक प्रथम, दिवतीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी व वरीय मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण देंगे.

प्रशिक्षण संजय कुमार, दिलीप कुमार कर्ण, बुद्धदेव कुमार सिन्हा, कुमार वंदन व राजकुमार वर्मा ने दिया.

इस अवसर पर डीइओ धर्मदेव राय व वरीय पदाधिकारी नरेश कुमार सिंह उपस्थित थे.

Web Title : THE MASTER INSTRUCTOR TRAINING