छापेमारी में 40 टन कोयला जब्त

निरसा : निरसा थाना अंतर्गत मुगमा स्थित साहेबडांगा में बीती रात धनबाद एसपी राकेश बंसल के निर्देश पर पुलिस ने जेएमडीई कोक भाटा में छापेमारी कर लगभग दस टन कच्चा कोयला, जला हुआ तीस टन, सहित चूर कोयला मिला बरामद किया. निरसा मे कोयले का अवैध धंधा फिर से शुरू हो गया है और पुलिस कोयले कारोबार का बंद होने का दावा करती है. हालांकि इस छापेमारी को लेकर निरसा पुलिस पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है. कोई भी अधिकारी मामले मे कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है.

Web Title : 40 TONNES COAL SEIZED IN RAIDS