पानी की बर्बादी या धनबाद स्टेशन की प्राथमिकता!

धनबाद : धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगा पेय जल व्यवस्था अब प्लेटफार्म पर रहने वाले लोगों की हर जरूरत पूरा करते है . स्टेशन के आसपास रहने वाले लोग नहाने से कपड़े धोने तक का काम स्टेशन के पानी से करते है .

इसे स्टेशन प्रबंधन की प्राथमिकता कहे या पानी की बर्बादी कहना मुश्किल है. क्योंकि ये वही स्टेशन से है जंहा गर्मी के दिनों में यात्रिओं के हलक सुख जाते है.

Web Title : WASTE WATER OR PRIORITY OF DHANBAD STATION