धनबाद स्टेशन पर युवती से छेड़खानी करने पर लोगो ने पीटा

धनबाद : धनबाद स्टेशन पर बंगाल के वर्धमान की एक युवती से छेड़खानी करनेवाले दो लोगों को लोगों ने जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

पकड़े गए युवकों का नाम राजा और दुसरे का गुड्डू है. ये अपने अन्य साथियों के साथ बंगाल की युवती के साथ स्टेशन परिसर में छेड़खानी कर रहे थे.

बताया जाता है की युवती बोकारो में अपने एक रिश्तेदार से मिलने आई थी. वहां से शाम के करीब सात बजे वह धनबाद स्टेशन पहुंची थी. ट्रेन लेट थी वह वहां इंतजार करने लगी.

उसे अकेला देखकर राजा, गुड्डू और अन्य युवक उसे तंग करने लगे. वह धनसार अपने एक रिश्तेदार के घर जाने के लिए टेंपो पर बैठी तो युवक भी उस टेंपो पर बैठ गए.

युवती काफी तंग होकर रोने लगी लोगो ने उससे कारन पूछा और फिर लोगो ने ही युवको को पकड़कर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया.

Web Title : PEOPLE STABBED TO SEDUCE A WOMAN AT DHANBAD STATION