43 गाँव को पंचायत में शामिल करने की मांग को लेकर धरना

धनबाद :  पंचायत बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामवासियों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना देकर नगर निगम को अविलंब 43 गाँव को निगम से हटाकर पंचायत में शामिल करने की चेतावनी दी है.

धरना पर बैठे पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि जिन 43 गाँव को पंचायत में शामिल करने की मांग की जा रही है. वहाँ के मजदूर मेहनत कश किसानों को भरी क्षति उठानी पड़ रही है.

वहाँ रह रहे लोग कृषि पर निर्भर है जोकि निगम द्वारा लिए जाने वाले अप्रत्याशित टेक्स का बोझ उठाने में अक्षम है. इस धरना का समापन 29 मई को किया जायेगा. इसके बाद भी मांगे नहीं मांगी गई तो उन क्षेत्रों की जनता किसी भी बड़े से बड़े आंदोलन में उतरने को बाध्य होंगे.

विदित हो काफी समय से उन 43 गाँव के लोग लगातार पंचायत में शामिल करने की मांग करते आ रहे है जिसपर सरकार की प्रक्रिया विचाराधीन मात्र है ऐसे में सरकार को किसी भी समय लोगो के एक बड़े आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है

Web Title : 43 DEMANDING THE DEMAND FOR INCLUSION OF THE VILLAGE IN PANCHAYAT