2018 तक निर्बाध बिजली देने का लक्ष्य : सांसद

धनबाद :  2 करोड़ 19 लाख की लागत से झारखण्ड बिजली वितरण निगम बोर्ड द्वारा तैयार हुए धनबाद पॉलिटेक्निक परिसर में  स्थित 33/11 केवीए क्षमता वाले उपशक्ति केंद्र का उद्घाटन आज सांसद पीएन सिंह ने किया.

सांसद ने कहा इस फीडर से पहले चरण में बारामूड़ी क्षेत्र के 5 हजार लोगो को लाभवन्तित किया जायेगा. आगे चलकर यह केंद्र 20 हजार उपभोक्ताओं को बिजली प्रदान करेगी.

उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार का लक्ष्य भी है कि 2018 तक जनता को 24 घंटा सातों दिन बिजली मुहैया कराया जाय. इस दृष्टि से यह उपकेंद्र मिल का पत्थर साबित होगा.

इस उद्घाटन के अवसर पर तमाम भाजपाइयों के साथ साथ विभागीय पदाधिकारी मौजूद हुए.

Web Title : TARGET TO PROVIDE UNINTERRUPTED POWER BY 2018: MP