छठ पर्व में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करेगा डीवीसी

धनबाद : सूर्योपासना का महापर्व छठ में शहर के लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी. त्योहार को देखते हुए विभाग के ज्यादातर अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. शहर के प्रमुख छठ तालाबों पर जेई की नियुक्ति करने का आदेश दिया गया है. त्योहार में किसी भी प्रकार की खराबी होने पर अधिकारियों को तत्काल इसकी सूचना विभाग के कॉल सेंटर में उपलब्ध कराना है. छठ पर्व को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम के लाइन नहीं काटने के आग्रह को डीवीसी ने मान लिया है. बड़ी खराबी नहीं होने की सूरत में कंपनी ने बिजली नहीं काटने का भरोसा दिया है. 

Web Title : DVC UNINTERRUPTED POWER SUPPLY DURING CHATH PUJA