एक ही रात में दो हत्या से दहला कोयलांचल

धनबाद : धनबाद में एक ही रात में दो हत्या की घटना ने आम लोगो और प्रशासन की नींद उड़ा दी है. इस तरह की वारदात से धनबादवासी दहशत में है.पहली हत्या की घटना केंदुआडीह में घटी जंहा एक पीडीएस दुकानदार विनय वर्मा (35 ) की रात साढ़े दस बजे रात को गोली मार कर हत्या कर दी गई.

वंही दूसरी घटना  धनबाद के जगजीवन नगर में घटी. जंहा रात में प्रदीप हाड़ी  के सिर पर सब्बल से वार कर हत्या कर दी गयी. केंदुआडीह मामले में सेंट्रल अस्पताल में डॉक्टरों ने आधे घंटे तक विनय का इलाज किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

बिनय के दो भाई अस्पताल में मौजूद थे. भाई के जाने के गम से दोनों की हालत खराब थी. बताया जाता है की बैक पर पीछे बैठे अपराधी ने विनय के सिर में गोली मर दी थी. विनय सड़क पर लहुलुहान हो कर  गिर गया था और काफी देर तक वंही पड़ा हुआ था.

विनय के भाई पंकज वर्मा ने बताया कि  केंदुआडीह में खटिक परिवार से उनका पुराना विवाद है. लेकिन मेरे भाई ने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा था. उसने केंदुआडीह के ही संजय खटिक गुट पर गोली चलाने का आरोप लगाया. मालूम हो संजय खटिक की हत्या एक साल पहले हो चुकी है. तब विनय वर्मा के साले सूरज वर्मा पर हत्या का आरोप लगा था.

घटना के एक घंटे के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. घायल को स्थानीय लोग ही अस्पताल पहुंचाया था. बाद में सूचना पाकर विधायक राज सिन्हा मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिले. ढाई घंटे के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखे भी बरामद किए.

वंही जगजीवन नगर निवासी प्रदीप हाड़ी (37) के सिर पर सब्बल के वार किये जाने के बाद गंभीर अवस्था में मंगलवार की रात सेंट्रल अस्पातल लाया गया. जंहा आइसीयू में उसकी मौत हो गई. प्रदीप की मौत के बाद उसके परिजन व स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.

लोग आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंची सरायढेला पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुहल्ले में बच्चे खेल-खेल के दौरान आपस में भीड़ गए थे.  

बच्चों के विवाद में बड़े उलझ गए और प्रदीप हाडी और सुरेश हाड़ी के बीच बात मारपीट तक पहुंच गई.  मुहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों के बीच समझौता कराया. परिजनों ने बताया कि समझौते के बाद धोखे से सुरेश उसे अपने कमरे में ले गया वहां पहले से विशाल और रोहित मौजूद थे.

पहले से उसे खिलाया -पिलाया बाद में कमरा बंद करके उसकी पिटाई की. सब्बल से उसके सिर पर वार किया गया. इसके बाद भी वह किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर निकला.

लेकिन तीनों ने सड़क पर दौड़ा -दौड कर उसकी पिटाई की., रॉड और ईंट से लगातार उसके सिर पर वार किया गया. जिसमे वह काफी बुरी तरह जख्मी हुआ. पुलिस ने सुरेश को हिरासत में लिया है.

 

   

 

Web Title : TWELVE MURDERS IN ONE NIGHT IN KOYLANCHAL