टीडीएस का 44 करोड़ बकाया है धनबाद रेल मंडल पर

धनबाद : आयकर विभाग की टीम सर्वे के लिए बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंची और सीनियर डिवीजनल फिनांस मैनेजर के कार्यालय में सर्वे किया. धनबाद रेल मंडल में टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (टीडीएस) का 44 करोड़ रुपया बकाया है. जबकि सीनियर डीसीएम के कार्यालय में भी तीन साल से पार्किंग का टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (टीसीएस) बकाया है.

सर्वे करने वाली आयकर विभाग की टीम में डिप्टी कमिश्नर सतीश चंद्रा समेत आरके गर्ग, मुक्तेश्वर प्रसाद और निलेश कुमार शामिल थे. आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि टीडीएस बकाया को लेकर डीआरएम कार्यालय को को पहले भी नोटिस दिया जा चुका है. किसी तरह का जवाब नहीं आने पर आज सर्वे की कार्रवाई शुरू की गयी. सूत्रों ने बताया कि सीनियर डीसीएम ने 15 दिसंबर तक टीसीएस करेक्शन करा कर पैसे जमा करने का आश्वासन दिया है.
 
आयकर विभाग की टीम पूर्वाह्न 11 बजे सीनियर डीएफएम के कार्यालय पहुंची. संबंधित दस्तावेज की जांच की गयी. इस दौरान उन्होंने पाया कि कर्मचारियों व कॉन्ट्रैक्टर को दी जाने वाली राशि का टीडीएस आयकर विभाग में जमा नहीं करवाया गया है. आयकर विभाग ने 44 करोड़ रुपया टीडीएस जमा करने को कहा. 15 दिसंबर के पहले राशि जमा कराने को कहा गया है.

सीनियर डीसीएम के यहां पार्किंग टेंडर की फाइल की जांच की गयी. पता चला कि तीन सालों से इसका दो  प्रतिशत टीसीएस जमा नहीं किया गया. सीनियर डीसीएम ने आयकर विभाग की टीम को आश्वासन दिया कि 15 दिसंबर के पहले टीसीएस (दो प्रतिशत) विभाग में जमा करवा दिया जायेगा.
 
सभी विभागों को टीडीएस जमा करने का निर्देश दिया गया है. सर्वे के बाद ट्रेजरी विभाग ने टीडीएस जमा करवा दिया जबकि नगर निगम व जिला परिषद ने पंचायत चुनाव के बाद जमा करने का आश्वासन दिया है. आइटी विभाग के सूत्रों ने बताया कि यदि चुनाव के उपरांत राशि जमा नहीं होती है तो उनका एकाउंट अटैच कर रुपया ट्रांसफर कर लिया जायेगा.

Web Title : 44 CRORE TDS DUE ON DHANBAD RAIL DIVISION