बीके मिश्रा बने बीसीसीएल के नये सीएमडी

धनबाद : बीके मिश्रा बीसीसीएल के नये सीएमडी होंगे. पब्लिक इंटरप्राइजेज सिलेक्शन बोर्ड ने सीएमडी पद के लिए बुधवार को 10 लोगों का साक्षात्कार लिया. श्री मिश्रा का चयन किया गया. श्री मिश्रा वर्तमान में कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी वेस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड में तकनिकी के पद पर कार्यरत हैं. पूरी प्रक्रिया होने के बाद वे बीसीसीएल के सीएमडी का पदभार ग्रहण करेंगे.
 

Web Title : BCCLS NEW CMD BK MISHRA