आपस में जुड़ी बच्चियों का जन्म

धनबाद : बुधवार को दिन के 11:30 बजे हाउसिंग कॉलोनी स्थित सूर्या क्लिनिक में आपस में जुड़ी बच्चियों का जन्म हुआ. मेडिकल साइंस की भाषा में इसे साइमस ट्विन बेबी कहते हैं. इन दोनों का 70 प्रतिशत शरीर का हिस्सा एक है. छाती से पेट तक दोनों आपस में जुड़ी हुई हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, ऐसे मामले एक लाख में एक बार आते हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि दोनों बच्चियों का विकास बराबर हुआ है. बच्चियों का वजन 2-2 किलोग्राम है. धनबाद में इन बच्चियों के जन्म की चर्चा पूरे शहर में है.

Web Title : BIRTH OF SAIMS BABY TWINS