एक कॉल पर बिजली संबंधी गड़बड़ियों को दूर करेगा बिजली विभाग

धनबाद : दुर्गा पूजा के मौके पर बिजली संबंधी गड़बड़ियों को तुरंत दूर करने के लिए विद्युत विभाग ने 24 घंटे सक्रिय रहनेवाला कॉल सेंटर खोला है. यहां कर्मियों के साथ अधिकारियों की भी डयूटी लगाई गई है. कहीं भी बिजली संबंधी खराबी होने पर यहां से तुरंत संबंधित अधिकारी और कर्मी को सूचना देकर कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है.

अधीक्षण अभियंता विनय कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा मुहर्रम के बाद भी यह कॉल सेंटर अब स्थायी रूप से काम करेगा. लोग यहां बिजली संबंधी किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना दे सकते हैं. कॉल सेंटर से तत्काल उस क्षेत्र के अधिकारी और कर्मी को कार्रवाई के लिए भेज दिया जाएगा.

Web Title : ELECTRIC POWER DEPARTMENT WILL REMOVE DISTURBANCES ON A CALL