बिजली जीएम पदभार ग्रहण करेंगे 9 नवंबर को

धनबाद : धनबाद बिजलीबोर्ड के महाप्रबंधक के तौर पर पीआर रंजन 9 नवंबर को पदभार ग्रहण करेंगे. तबादले के सात दिन बाद भी वह धनबाद नहीं पहुंचे हैं. महाप्रबंधक का पद प्रभार में ही चल रहा है. बिजली विभाग के अनुसार मुख्यालय के कुछ खास कार्य को लेकर वह अभी अपने पुराने पद पर बने हुए हैं. मुख्यालय का काम दो दिन में पूरा हो जाएगा. इसके बाद उन्होंने योगदान की बात कही है. गौर हो कि बिजली विभाग का महाप्रबंधक पद पिछले एक माह से यहां प्रभार में चल रहा है. कई जरूरी कागजात जीएम की अनुमति के इंतजार में लंबित पड़ा है.

Web Title : POWER GM WILL TAKE HIS POST ON 9TH NOVEMBER