बिजली समस्या को लेकर बिजली जीएम को सौंपा ज्ञापन

धनबाद : जिले में व्याप्त बिजली संकट को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस की टीम जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बिजली जीएम पीआर रंजन से मिली और उन्हें ज्ञापन सौपा. कहा कि जिले में उत्पन्न बिजली संकट से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. संकट को जल्द दूर करें. मौके पर बीके सिंह, मनोज सिंह, बैभव सिन्हा, प्रभाकर नोनिया, रूपेश सिंह, महेन्द्र आदि मौजूद थे.

 

 

Web Title : CONGRESS TEAM SUBMITTED MEMORANDUM TO POWER GM