नपेंगे बिजली चोरी करने वाले इंडस्ट्री, लगेगा बाउंड्री मीटर

धनबाद : ऊर्जा मंत्रालय ने बड़े पैमाने पर हो रही बिजली चोरी रोकने के लिए उज्ज्वल डिस्कॉम उदय योजना शुरू की है.

बिजली वितरण निगम ने चोरी रोकने के लिए विशेष टीम बनाई है, जो बड़ी इंडस्ट्रियों पर नजर रखेगी. अगर जांच में पाया जाता है कि किसी इंडस्ट्री में बिजली चोरी की जा रही है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसके तहत बिजली चोरी रोककर और बिलिंग की गलत रिपोर्टिंग को बंद कर लाइन लॉस को कम किया जाना है. ऊर्जा मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार वितरण निगम को सबसे ज्यादा नुकसान बड़ी इंडस्ट्रियों में बिजली चोरी से हो रही है.

 धनबाद में यह आंकड़ा 32 फीसदी है. बड़ीइंडस्ट्रियों में बिजली चोरी रोकने के लिए योजना के तहत बाउंड्री मीटर लगाया जाएग. यह मीटर बताएगा कि इंडस्ट्रियल क्षेत्रों में कितनी बिजली दी जा रही है और उसके एवज में बिजली कंपनी को कितना राजस्व मिल रहा है 

Web Title : ACTION WILL STEALING ELECTRICITY INDUSTRY WILL TAKE BOUNDARY METERS