धनबाद विद्युत अंचल को मिला 30 करोड़ का राजस्व लक्ष्य

बिजली के नए महाप्रबंधक एससी मिश्रा ने बिजली अधिकारियों के साथ पहली बैठक की.

बैठक की शुरुआत परिचय से हुई. महाप्रबंधक ने अधिकारियों को हर हाल में राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया.

महाप्रबंधक ने कहा कि जितनी यूनिट बिजली मिली, उतने यूनिट का राजस्व चाहिए.

राजस्व के लिए अभियान चलाइए. मीटर की नियमित जांच कीजिए.

कनेक्शन देने की प्रक्रिया तय समय पर पूरा कीजिए.

बैठक के दौरान उन्होंने मानसून मेंनटनेंस की जानकारी ली.

महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों को मानसून को देखते हुए पेड़ की डाल की कटाई करने का निर्देश दिया.

मानसून की स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को तैयार रहने को कहा.

उन्होंने जून का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया.

पूरे धनबाद बोर्ड का जून माह का राजस्व लक्ष्य 41 करोड़ रुपए तय किया गया.

धनबाद अंचल को 30 करोड़ और चास अंचल को 11 करोड़ का राजस्व लक्ष्य दिया गया.

बैठक में अधीक्षक अभियंता, कार्यपालक अभियंता और एसडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Web Title : DHANBAD ELECTRICITY SECTOR HAD REVENUES OF 30 MILLION GOAL