व्यवसायीकरण के विरोध में पीडब्लूइडी कर्मियों ने जताया रोष

धनबाद : धनबाद के PWED में मंगलवार को कर्मचारियों ने अपनी मांगो को  लेकर रोष प्रकट किया. मध्याह्न अवकाश के समय पुरे भारत वर्ष के केंद्र लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में इसके व्यवसायिकरन के खिलाफ विरोध प्रकट किया जा रहा है.

इसी क्रम में  धनबाद स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारी एवम कर्मचारी के यूनियनों के सदस्यो द्वारा केंद्र सरकार के इस नीति के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है.

वही कर्मचारियों ने बताया की केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की स्थापना अंग्रेजो द्वारा 1853 में हुई थी. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग भारत सरकार की सबसे पुराणी व अग्रणी निर्माण संस्था में से एक है.

भारत सरकार के सचिवो द्वरा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को एनभीसीसी बीएसएनएल की तरह कॉरपोरेट में परिवर्तित करने हेतु अनुमोदन किया गया है.

Web Title : PWD WORKERS EXPRESSED RESENTMENT AGAINST COMMERCIALISM