अंतर एरिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

धनबाद : केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बीसीसीएल इकाई प्रभारी उत्तम कुमार सरकार उप महा निरीक्षक के निर्देश पर कोयला भवन लाइन में अंतर एरिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ सोमवार को हुआ.

उद्घाटन मैच पुटकी पैंथर और जेलगोडा जगुआर्स के बिच खेला गया. जिसमे जेलगोड़ा जगुआर्स 02.00 से विजय रहा. मैच का उद्घाटन उप महानिरीक्षक उत्तम सरकार ने किया था.

मौके पर वरिष्ठ कमान्डेंट नेमहास तिर्की, सहायक कमान्डेंट एसके दास, सहायक कमान्डेंट डी भट्टाचार्य, कपिल के. एव बल के अन्य सदस्य मौजूद थे. 7 फरवरी को सिजुआ सार्क एव माईटी मुनिडीह के बिच मैच होगा और फाइनल मैच 14 फरवरी को खेला जायगा

Web Title : INTER AREA VOLLEYBALL COMPETITION LAUNCHED