पुलिस जवानों द्वारा दूकानदारो के पिटाई के विरोध में धरना

धनबाद : धनबाद के सरायढेला स्टाइल गेट स्थित पुष्पांजलि पूजा भंडार के संचालक रूपेश कुमार साव को एसओजी के जवानो ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया था जिससे आक्रोशित दुकानदारो ने  मंगलवार को घटना का विरोध जताते हुए दुकाने बंद कर बिच सडक पर धरने पर बैठ गए.

दुकानदार पुलिस हाय हाय के नारे लगा रहे थे. घटना में घायल रूपेश ने बताया की दोपहर खाना खाने के लिए अपने घर जा रहे थे दुकान से निकल कर सड़क पर आया ही था की अचानक जवानो ने पहले बकझक की और इसी दौरान एक बोलेरो से उतरे चार पांच जवानो ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया.

धरना पर बैठे चैंबर सदस्यों ने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की. मामले में जब थाना प्रभारी अरविन्द कुमार से पूछा गया तो अजीब सा जवाब देते हुए कहा कौन सी बड़ी घटना है जो आपलोग परेशान है. चैंबर सदस्यों ने कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है और कहा है की दोषी जवानों को माफ़ी मांगना चाहिए

Web Title : DUKANDARO BY POLICEMEN BEATING THE PICKETING