दिव्यांग युवक की कुंए में डूबकर मौत

राजगंज : सोमवार को धारकिरो (लेवाटांड़) निवासी 20 वर्षिय दिव्यांग मनीष तिवारी की मौत कुआं में डूबने से हो गई. मृतक अमर तिवारी का भतीजा उत्तम तिवारी का पुत्र है. दोपहर 2 बजे मनीष आपने घर के पिछे कुआं में स्नान करने गया था.

मिर्गी बीमारी ग्रस्त पानी उठाने के दौरण कुआं में डूब गया. लोगो ने राजगंज निजी नर्सिंग होम लाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति युवक नहाने गया था.

संयोग था कि घटना के दिन अन्य ग्रामीण मौजूद नही था. घंटो घर वापस नही आने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया. अंत में कुंवा के पास देखा तो रस्सी बाल्टी डूबा पड़ा था.

इस दृश्य के बाद लोगो को अंदेशा हुआ और लोग कुंए में उतरे जंहा मृतक का शव मिला जिसे बाहर निकाला गया

 

Web Title : DIVYANGA YOUNG MAN DROWNED IN THE WELL OF DEATH