शिक्षक संघ सह टेट अभ्यर्थीयों की हुई बैठक

बरवाअड्डा : शनिवार को झारखंड प्रदेष शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ सह टेट पास अभ्यर्थीयों की एक बैठक संघ के जिलाध्यक्ष आश्विनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय बड़ाजमुआ में हुई. बैठक को संबोधित करते हुये श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षक के पद पर 31 हजार शिक्षक नियुक्ति का ढिंढोरा पीट रही है. पर अभी तक मात्र 20 प्रतिषत शिक्षकों की नियुक्ति हो पायी है.

वर्तमान शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के मेधा सुचि में व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है. महिला अभ्यर्थी को पुरूष अभ्यर्थी के पद पर बहाल किया जा रहा है. पिछले वर्ष नियुक्ति प्रक्रिया का कट ऑफ माक्र्स एवं वर्तमान नियुक्ति प्रक्रिया का माक्र्स लगभग एक समान है. उन्होंने डीएसई से मांग किया कि जो पारा शिक्षक 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे है.

उनको गैर पारा शिक्षक के पद पर बहाल किया जाय. सरकार यदि बहाली प्रक्रिया में हो रहीं फर्जीवाड़ा पर अविलंब रोक नहीं लगायी तो टेट पास पारा शिक्षक संघ पुनः आंदोलन के लिये बाध्य होगी. बैठक में पतित पावन, राजु महतो, निखील मंडल, कैलाशपति गुप्ता, रिजवान अंसारी, किशोर दास, अमर विश्वकर्मा, निरज कुमार आदि मौजूद थे.

Web Title : MEETING HELD OF TEACHERS UNION CO TATE CANDIDATES