खबर छपने के बाद बौखलाए पार्षद पति

भूली : निगम के कर्मियों का पार्षद द्वारा दुरूपयोग करने की खबर अखबारों में छपने के बाद भूली आज़ाद नगर वार्ड १७ की पार्षद तरन्नुम वारसी के पति हारून कुरेसी बोखला गए और सड़क मरम्मती का काम बंद कर लोगो से उपायुक्त को की गयी शिकायत वापस लेने की धमकिया देने लगे. हारून कुरैशी ने लोगो को कहा की अब शिकायत वापस लेने के बाद ही सड़क मरम्मती का काम शुरू होगा

Web Title : AFTER THE NEWS WAS PUBLISHED AN ANGRY HUSBAND COUNCILOR