पार्षदों ने पुतला फूंका व धरना दिया

धनबाद: पार्षदों ने धनबाद में व्याप्त घोर बिजली संकट व पेयजल की समस्या के समाधान के लिए रणधीर वर्मा चौक पर डीवीसी चैयरमेन, बिजली

विभाग के महाप्रबंधक व पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता का पुतला फूंका व धरना दिया.

 कार्यक्रम का नेतृत्व पार्षद रुस्तम अंसारी ने किया.

इस अवसर पर पार्षदों व नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को संबोधित करते हुए अंसारी ने कहा कि दोनों समस्या से जनता त्रस्त है.

एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान नहीं होने पर आनेवाले दिनों में आंदोलन और भी उग्र होगा.

पार्षद अशोक पाल ने कहा कि बिजली संकट के कारण बच्चे की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

महिलाएं घर का कामकाज नहीं कर पा रही हैं.

पार्षद गणपत महतो ने कहा कि बिजली व पानी की समस्या से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है.

पार्षद प्रियरंजन, बबीता अग्रवाल,  इम्तियाज खान, लक्ष्मी देवी, महेश पासवान, कृष्णा अग्रवाल, प्रफुल्ल मंडल, रामेदव यादव आदि ने भी विचार रखे.

Web Title : COUNCILLORS BURNT EFFIGY AND DEMONSTRATED