लव जिहाद मामले के आरोपी को जेल

धनबाद : नाम बदलकर शादी करने और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में गिरफ्तार मो. तबरेज आलम को झरिया पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. इससे पूर्व पूछताछ के दौरान मो. तबरेज ने बताया कि वह जमशेदपुर के खरसांवा का रहने वाला है. इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को हाथ लगी है.

Web Title : TABREZ SENT TO PRISON