धूमधाम से मनाया गया करमा महोत्सव

धनबाद : सरायढेला में करमा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर नृत्य संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई.

जिसमें आदिवासी समुदाय की दर्जनो युवतियो ने प्रतियोगिता में भाग लेकर करमा नृत्य की अदभुत छटा बिखेरी. निर्णायक मण्डली के द्वारा उम्दा नृत्य की प्रस्तुती करने वाली प्रतिभागी ग्रुप को आयोजक की ओर से पुरस्कृत किया गया.

करमा पर्व आदिवासी समुदाय का महान पर्व माना जाता है.

 समुदाय की कुवांरी कन्याएं करम पेड़ की पुजा अर्चना करने के साथ -साथ नृत्य संगीत के जरीये अपने भाई की लम्बी उम्र की कामना करती है.

कार्यकम के आयोजक गणपत महतो ने बताया कि आदिवासी समुदाय का इतिहास इन्ही परंपरागत नृत्य संगीत के बदोलत जिवित है.

करम पर्व भाई बहन के अपार प्रेम का प्रतीक है और हर वर्ष इसी तरह करमा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है .

 

Web Title : KARAMA FESTIVAL WAS CELEBRATED