बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कोमर्स ने खोला सहायता केंद्र

धनबाद : दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए बैंकमोड़ चैंबर ऑफ कामर्स ने बिरसा चौक के पास सहायता केंद्र खोला. शनिवार शाम एसएसपी मनोज रतन चोथे ने इसका उद्घाटन किया. इस सहायता केंद्र द्वारा यातायात व श्रद्धालुओं की भीड़ को भी नियंत्रित करने के आलावा मेला में खोए व पाये को मिलाया जाता है.

भीड़ को आवश्यक दिशा निर्देश व मार्ग दर्शन दिया जाता है. सहायता केंद्र में फस्ट एड, एंबुलेंस व कंपाउंडर की व्यवस्था है. सहायता केंद्र में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है.

इस मौके पर मौके पर चैंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, प्रवक्ता प्रमोद गोयल, जिला चैंबर के महासचिव चेतन गोयनका, लोकेश अग्रवाल, सुदर्शन जोशी, विकास झांझरिया, संदीप मुखर्जी, अरुण सोनी, सुशील सांवरिया, आदि उपस्थित थे.

Web Title : BANK MODE CHAMBER OF COMMERCE OPENED BY SUPPORT CENTER