पूना महतो अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

धनबाद : पूना महतो अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट मे राम नगर इंद्रजीत एकेडमी  पांडेशवर  बंगाल  ने चंदनकयारी इलेवन  चंदनकयारी को एकतरफा  मैच  मे 8-0 से हराकर  क्वार्टर फाईनल मे अपनी जगह बना ली. 

26 अगस्त को उनका मुकाबला  रेलवे आसानसोल से होगा. गुरूवार के मैच के मुख्य अतिथि  बोकारो विधायक बिरंची नारायण और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो थे. पांडेशवर की ओर से सर्वाधिक चार गोल बबन मंडी ने किया.

इसके अलावे कार्तिक मंडी ने तीन तथा  एस मुरमू ने एक गोल किया. मैच में रेफरी की भुमिका सुभाष लोध ,जसविंदर सिंह उदय मिश्रा और ईश्वर लाल महतो ने निभाई

Web Title : POONA MAHATO ALL INDIA FOOTBALL TOURNAMENT