झरिया में स्थानीय पत्रकार पर जानलेवा हमला

झरिया : एक बार फिर से कलम की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया है. मामला झरिया का है जंहा एक स्थानीय जाने माने समाचार पत्र के पत्रकार अशोक कुमार को भालगड़ा के रहने वाले जेएमएस नेता गुडु सिंह ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया.

जिन्हें गम्भीर अवस्था मॆ झरिया के प्रसाद नर्सिंग होम मे भर्ती  कराया गया जंहा से उन्हें बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर करने की तैयारी हो रही है.

बताया जाता है की अशोक कुमार न्यूज संकलन करने गये थे. जंहा गुड्डू सिंह और उसके सहयोगी पहले से घात लगाये बैठे थे. और उन्हें अकेला पाकर इस घटना को अंजाम दिया गया.

फिलहाल अशोक निषाद ने बोर्रागढ़ ओपी मॆ गुड्डु सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. इस घटना से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया झरिया के पत्रकारों ने कड़ी निंदा की है और आरोपी कॊ पकड़ने सहित मामले कि निष्पक्ष जाँच के लिये पुलिस प्रशासन से मांग की है

Web Title : SHOTS FIRED AT LOCAL JOURNALIST IN JHARIA