अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन में पिछड़ गया धनबाद

धनबाद : स्मार्ट सिटी के रेस में पीछड़ने वाला धनबाद, अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (अमरूत) योजना में भी ठगा गया है. धनबाद को इस योजना के तहत प्रदेश में अन्य शहरों के मुकाबले केन्द्र से सबसे कम पैसा मिला है. इस शहर को सबसे कम, महज एक करोड़ रूपए मिले है. इस योजना के तहत केन्द्र सरकार से मिले एक करोड़ रूपए को धनबाद में पार्क और ग्रीन स्पेस के विकास पर खर्च किया जायेगा.

इस योजना के तहत जहां सबसे रांची सबसे अधिक 111 करोड़ रूपए मिले है वहीं सबसे कम धनबाद को महज एक करोड़ मिले है. जबकि दुसरे स्थान पर रहे बोकारो (चास) को 56 करोड़ रूपए, आदित्यपुर और हजारीबाग को 46 करोड़, देवघर को 37 करोड़ और गिरिडीह को 16 करोड़ रूपए शहरी के नवीनीकरण के लिए मिले हैं.

केन्द्र सरकार ने स्मार्ट सिटी नहीं होने वाले शहरों के लिए यह योजना शुरू किया है. जानकार बताते है कि पिछली नाकामियों के कारण धनबाद को सबसे कम पैसा मिला है. धनबाद में पिछले पांच वर्षों के दौरान जवाहर लाल शहरी नवीनीकरण योजना मिशन के तहत जिन कार्यो के लिए पैसे मिले थे. उन में से कोई भी पूरा नहीं हो पाया था. जिसके कारण घनबाद को यह खामियाजा भुगतना पड़ा है.

Web Title : DHANBAD STRAGGLING FOR ATAL NAVINIKARAN AND URBAN TRANSFORMATION MISSION