चुप रहने के लिए विधायक को 50 हजार का ऑफऱ

धनबाद : धनबाद विधायक राज सिन्हा ने झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) निविदा और भवन निर्माण में गड़बड़ी का मामला विधानसभा में उठाते हुए कहा कि सदन में चुप रहने के एवज में उन्हें 50 हजार रुपए की पेशकश भी की गई थी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में जेआरडीए द्वारा छह हजार आवास बनाने के लिए निविदा निकाली गई और कुछ त्रुटियों के कारण वर्ष 2014 में फिर से निविदा निकाली गयी.

लेकिन सरकार के निर्णय के कारण 2.14 करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान हुआ है और नियमों की अनदेखी कर निविदा में हिस्सा लेने वाली कंपनी को जमानत राशि वापस कर दी गई. उन्होंने कहा इस मामले को सदन में नहीं उठाने के लिए उन्हें 50 हजार रुपए देने की पेशकश की गई. हालांकि विधायक ने अभी तक रकम देने की पेशकश करने वाले का नाम उजागर नहीं किया है.

    

Web Title : OFFER 50 THOUSAND TO M.L.A. FOR JHRIA REHABILITATION ISSUE