नगर निगम कार्यालय का महिलाओं ने किया घेराव

धनबाद : राजीव आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि की अंतिम किस्त की मांग को लेकर बुधवार को वार्ड 22 के सुगियाडीह की रहने वाली महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. घेराव में एक सौ से अधिक महिलाएं शामिल थी. सभी दो घंटे से भी अधिक समय तक कार्यालय में डटी रहीं और नारेबाजी करती रहीं.

कार्यालय घेराव के दौरान ही मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह अलग-अलग महिलाओं से बात की और 15 दिनों के अंदर अंतिम किस्त की राशि बैंक एकाउंट में भेज दिए जाने का आश्वासन दिया. दोनों के आश्वासन के बाद महिलाएं अपने-अपने घरों को लौट गईं.

निगम कर्मियों ने बताया कि इस योजना के तहत निगम क्षेत्र में 1983 आवास का निर्माण होना था. पहले चरण में 1400 लाभुकों का चयन किया गया है. आवास निर्माण का काम चल रहा है. कर्मियों के मुताबिक, 1120 ऐसे लाभुक हैं, जिन्हें अंतिम किश्त का भुगतान नहीं हुआ है. निगमके अफसर इसके लिए निरीक्षण की बात कहते हैं.

Web Title : MUNICIPAL OFFICE BLOCKADE BY WOMEN