ज्वैलरी दुकान से 45 हजार की संपत्ति चोरी

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के भालजोरिया रोड स्थित एक ज्वैलरी दुकान के शटर का ताला दोड़कर अज्ञात चोरो ने हजारो की संपत्ति चोरी करे लिए.

दूकानदार की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ज्वेलर्स दुकान मालिक मदन दत्ता ने बताया कि म़ंगलवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर चले गए.

बुधवार की सुबह लोगो ने उन्हें दुकान का ताला तोड़े जाने की जानकारी दी. दूकान में रखे सारे जेवरात गायब थे. चोरी गए जेवरात की कीमत करीब 40 हजार रुपये थे और गल्ले में रखा 5 हजार नकद भी गायब था.

Web Title : 45 THOUSAND PROPERTY THEFT FROM JEWELERY SHOP