बीसीसीएल पाबंधन ने चलाया अतिक्रमण अभियान

झरिया : बीसीसीएल प्रबंधन ने सुदामडीह रिभर साईड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जिसके तहत बीसीसीएल क्वार्टर पर अवैध कब्जा जमाये करमजीत सिंह पर गाज गिरी. प्रबंधन  ने सीआईएसएफ की मदद से ना केवल क्वार्टर खाली कराया बल्कि उनके सामानों को भी जब्त कर लिया.

जब्त सभी सामान सीआईएसएफ कैम्प में रखा गया है. बताते है कि क्षेत्र में करमजीत सिंह के आतंक से बीसीसीएल कर्मी भयभीत थे.

इस संबध में बीसीसीएल कर्मी मेघनाथ भारती ने प्रबंधन से करमजीत सिंह की शिकायत की थी. इतना ही नहीं सुदामडीह थाने में आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था.

जिसपर प्रबंधन और स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई किया. इस तरह ना केवल आरोपी परमजीत सिंह द्वारा कब्जाये क्वार्टर खाली हुआ बल्कि उसपर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी भी हो रही है.

क्वार्टर खाली कराने के दौरान प्रबंधक ए शर्मा, मुकेश झा, मधुसुदन बाउरी आदि मौजूद थे

Web Title : BCCL BANKING INITIATES ENCROACHMENT CAMPAIGN