55 KG Marijuana caught in Bolero

Dhanbad : About 55 kilo grams of Marijuana was siezed from a Bolero under Rajgunj Police station on Wednesday around 8 PM by the police.

Police said that It was being smuggled from Bihar and was to be sold in the coal city.

The raid was conducted on the basis of inteligence inputs.

A trap was spread by the district police under the leadership of Superintendent of Police, Hemant Toppo and one culprit was nabbed.

Police said that the goods siezed is worth Rs. 5 Lakh.

 

बुधवार की रात करीब दस बजे पुलिस ने राजगंज चौक पर एक बोलेरो को कब्जे में लिया. उसमें भारी मात्र में गांजा बरामद की गई.

जांच में कतरास और धनबाद के गांजा तस्करों के नाम सामने आए हैं.

ये बिहार के तस्कर से साठगांठ कर अपना अवैध कारोबार चला रहे थे. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर हुई.

आरा जिला के एकावना से गांजा लेकर बोलेरो जब धनबाद के लिए रवाना हुई तो गुप्तचर की खबर पर पुलिस हरकत में आ गई.

राजगंज में जाल बिछाया गया. पुलिस को एक व्यक्ति ने चकमा देने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ.

दंडाधिकारी तोपचांची सीओ की मौजूदगी में तहखाना खोलने के बाद 55 किलो गांजा बरामद हुआ. जिसकी तक़रीबन मूल्य पांच लाख रूपये बताये जाते हैं.

Web Title : 55 KG MARIJUANA CAUGHT IN BOLERO